सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के बजरिया स्थित इंदिरा कॉलोनी में कांग्रेस कार्यालय पर आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व भारत के पूर्व गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई।काँग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष व नगर परिषद उपसभापति अली मोहम्मद वह नगर अध्यक्ष अनिल वर्तमान ने उनके चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव संजीव गौतम ने बताया कि इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई । जिसमें जिला कांग्रेस महामंत्री हरिमोहन शर्मा ने इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर प्रकाश डालते हुए इंदिरा गांधी व सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला और देशहित में किये गए उनके काम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। किसान नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म आज के दिन 31 अक्टूबर अट्ठारह सौ पचहत्तर को गुजरात प्रांत नडीयाड ग्राम में हुआ था । उन्होंने अपनी कुशल कूटनीति और जरूरत पड़ने पर सैन्य हस्तक्षेप कर के जरिये भारत की 565 रियासतों को भारत के साथ जोड़कर आज भारत तैयार किया । इसी उपलब्धि के कारण उन्हें लोह पुरूष की उपाधि से सम्मानित किया । इस दौरान जिला प्रवक्ता लक्ष्मी कुमार शर्मा ,नगर अध्यक्ष किसान नेता गिर्राज सिंह गुजर सहित अन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ