श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
जिला टेबल टेनिस संघ, श्रीगंगानगर के तत्वावधान में गगन पथ स्थित श्री अरोड़वंश पब्लिक स्कूल में आयोजित 50वीं जिला ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे व अंतिम दिन खेले गए मुकाबले अण्डर-13 गर्ल्स प्रतियोगिता में नोजगे पब्लिक स्कूल की नव्या विजेता व बीडीआईएस की रीत चौधरी उप विजेता, अण्डर-15 गर्ल्स प्रतियोगिता में नोजगे पब्लिक स्कूल की नव्या विजेता व तनुश्री उपविजेता, वुमेन सिंगल में एलआईसी की तृषा वर्मा विजेता व विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर की श्रीगंगानगर निवासी अदिति शर्मा उप विजेता तथा मैन सिंगल में आशुतोष शर्मा विजेता व हर्षित उप विजेता रहे।तत्पश्चात् प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोनल डायरेक्टर रिसर्च एग्रीकल्चर उम्मेद सिंह शेखावत, कार्यक्रम अध्यक्ष नगर परिषद सभापति करूणा चाण्डक तथा विशिष्ट अतिथि श्रीअरोड़वंश सनातन धर्म मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष अंकुर मगलानी, जिला खेलकूद अधिकारी सुरेन्द्र बिश्नोई, गंगानगर क्लब अध्यक्ष पार्षद कमल नारंग, श्रीअरोड़वंश ट्रस्ट कोषाध्यक्ष सन्नी नागपाल थे। जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन अध्यक्ष कपिल असीजा, सचिव मनोज शर्मा, आयोजन सचिव अरूण खन्ना, उपाध्यक्ष सुशील जिंदल, संरक्षक मदनलाल जोशी, आशुतोष शर्मा, प्रियंक भाटी, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इण्डिया कोच मयंक सोनी, वरिष्ठ खिलाड़ी नरेन्द्र अरोड़ा, रितेश, पवन वर्मा, स्पेंगल पब्लिक स्कूल डायरेक्टर कोमल अग्रवाल, कपिल देव आदि द्वारा अतिथियों को फूलमालायें पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया। अतिथियों द्वारा विजेता खिलाडिय़ों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया गया। सचिव मनोज शर्मा ने बताया कि विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। सफल मंच संचालन संरक्षक मदनलाल जोशी ने किया। इस अवसर पर जिला टेबल टेनिस संघ पदाधिकारी, सदस्य, गण्यमान्य व्यक्ति एवं खेलप्रेमी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ