जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के आमुखीकरण के लिए 31 अक्टूबर, सोमवार को सभी जिला परिषदों में कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इन कार्यशालाओं में प्रत्येक ब्लॉक के विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, सहायक लेखाधिकारी, कनिष्ठ अभियंता एवं एमआईएस मैनेजर शामिल होंगे। कार्यशाला में राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ब्लॉक स्तरीय कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आयुक्त ईजीएस शिवांगी स्वर्णकार ने बताया कि इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर कार्यशालाएं 2 नवम्बर को होंगी। इसमें सभी जेटीए, सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी प्रतिभागी होंगे। इसमें जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरूवार को राज्य स्तर पर प्रत्येक जिले से पांच-पांच अधिशाषी अभियंता ईजीएस (एम्प्लॉयमेंट गारंटी स्कीम), जिला एमआईएस मैनेजर एवं तीन-तीन विकास अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान में योजना का गहन एवं इंटरेक्टिव प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।
0 टिप्पणियाँ