चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप प्रदेश में खेलों के स्तर को सुधारने के लिए ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर में संपन्न हुई राज्य स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता रही चित्तौड़गढ़ जिले की साँवलिया जी की टीम के सदस्यों ने आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत और जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल से मुलाकात की। इसके बारे में जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि हाल ही में जयपुर में संपन्न ग्रामीण ओलंपिक खेलों में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चित्तौड़गढ़ जिले की साँवलिया जी की टीम भीलवाड़ा को हराकर कांस्य पदक जीता है। टीम के सदस्यों का आज कलेक्ट्री पहुंचने पर स्वागत किया गया साथ ही आगामी जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में खिलाड़ियों के साथ कोच को भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई ग्रामीण ओलंपिक खेलों में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक उत्साह देखा गया। राज्य स्तर पर चित्तौड़गढ़ जिले की साँवलिया जी की वॉलीबॉल टीम तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता जो कि जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य जिले में कई स्टेडियम का निर्माण भी कराया जा रहा है और साँवलिया जी में भी एक स्टेडियम डीएमएफटी मदद से बनाए जाने के लिए जिला कलेक्टर से निवेदन किया गया है।
0 टिप्पणियाँ