भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
भरतपुर में आयुर्वेदिक राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के कार्यालय पर दीपावली मिलन समारोह के कार्यक्रम के दौरान डॉ. गर्ग की अचानक तबीयत ख़राब हो गई। उन्हें तुरंत आरबीएम अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें जयपुर कर दिया गया है। जब डॉ. गर्ग पगड़ी बांध रहे थे तभी उन्हें अचानक माइनर अटैक आया था। दीपावली मिलन समारोह में आयुर्वेदिक राज्यमंत्री डॉ. गर्ग सहित सैकड़ों लोग पहुंचे, मंत्री विश्वेंद्र सहित कांग्रेस के कई नेता उनके कार्यालय पर पहुंचे। लोगों ने मंत्री सुभाष गर्ग के सम्मान में उन्हें मालाएं और पगड़ी पहनाई। इस दौरान जब आयुर्वेदिक राज्यमंत्री डॉ. गर्ग खुद के पगड़ी बांध रहे थे तो उन्हें अचानक माइनर अटैक आया। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और तुरंत उनके कार्यालय पर डॉक्टर की एक टीम को बुलाया गया। जिसके बाद उन्हें आरबीएम अस्पताल लेकर जाया गया। जहां उनकी जांच की गई। आयुर्वेदिक राज्यमंत्री डॉ. गर्ग तबीयत ख़राब की सूचना मिलते ही पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी आयुर्वेदिक राज्यमंत्री डॉ. गर्ग के पास पहुंचे।फिलहाल उन्हें इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है। उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। आयुर्वेदिक राज्यमंत्री डॉ. गर्ग की एमआरआई भी करवाई गई, जिसके मुताबिक उनकी स्थिति सामान्य आई है।
0 टिप्पणियाँ