जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात के मोरबी जिले में माच्छू नदी में पुल गिरने से लगभग 190 लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया। सोमवार को अहमदाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले की हाईकोर्ट जज जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस जांच कमेटी का समय भी निर्धारित किया जाना चाहिए जिससे कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने मृतकों का मुआवजा बढ़ाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को से ₹ 5 लाख और गुजरात सरकार ₹10 लाख का मुआवजा दे। सीएम गहलोत ने कहा कि ठेकेदार ने रेवेन्यू कमाने के लिए बिना प्रमाण पत्र लिए ही रास्ता खोल दिया और यह दर्दनाक घटना घटित हो गई। उन्होंने इस मामले में कंपनी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कराने की मांग भी की।
0 टिप्पणियाँ