जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
कोटपूतली थाना इलाके में जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस लाइन पर संजीवनी अस्पताल के निकट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को दो गाड़ियों में सवार अज्ञात बदमाशों ने गैस कटर से काटकर करीब 15 लाख लेकर फरार हो गए। एटीएम को काटते वक्त बैंक में सायरन भी बजा। पुलिस आती उससे पहले ही बदमाश यहां से एटीएम काटकर कर और उसमें रखी नकदी लूट कर फरार हो गए। एटीएम काटकर लूट करने की पूरी वारदात यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। साफ तौर पर नजर आ रहा है कि बदमाश गाड़ी में सवार होकर आए थे। फिर एटीएम को लूट कर फरार हो गए। बैंक अधिकारियों ने बताया कि एटीएम मशीन में पहले 11 लाख रुपए थे। शुक्रवार शाम को ही बैंक कर्मियों ने एटीएम में 5 लाख और डाले थे। संभवत अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाशों ने रेकी कर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है।सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी भी करवाई लेकिन बदमाश पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाए। लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें 3 बदमाश दिखाई दे रहे हैं। बाकी लोग कारों में बैठे थे।
0 टिप्पणियाँ