सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता द्वारा आगामी 12 नवम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर आज जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर सेंटर में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया । प्रेसवार्ता के दौरान सचिव श्वेता गुप्ता ने बताया कि आगामी 12 नवम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है । उन्होंने बताया कि इस वर्ष की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 नवम्बर को किया जा रहा है। जिसमें मोटर दुर्घटना दावा के राजीनामा योग्य प्रकरणों का भी निस्तारण किया जाना है। लोक अदालत लंबित प्रकरणों में से अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण होने पर न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की संख्या भी कम होगी, जिससे न केवल पक्षकारान अपितु अदालत के कीमती समय की भी बचत की जा सकती है। लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के राजीनामा योग्य प्रकरणों का भीअधिकाधिक निस्तारण किया जायेगा । राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिले की विभिन्न तालुकोओ पर डोर स्टेप प्री. काउसंलिग चल रही है। जिसमें सभी तालुकोओं पर डोर स्टेप प्री. काउसंलिग कार्य बहुत ही अच्छा किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में रालसा के निर्देशानुसार राजीनामा योग्य दीवानी, राजस्व, फौजदारी एवं धारा 138 एन.आई. एक्ट के निजी पक्षकारो क मध्य लंबित मामलों तथा सभी प्रकार के प्री-लिटिगेशन मामलो जिसमें बीमा कंपनी व वित्तीय संस्थान के मामले के अलावा अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ