जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयाना (भरतपुर) में अण्डरपास निर्माण के लिए 11 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। साथ ही, 2 प्रतिशत राशि (22 लाख रूपए) रेलवे को योजना एवं अनुमान शुल्क के रूप में दिए जाने की स्वीकृति दी है।गहलोत की मंजूरी के बाद अण्डरपास निर्माण का कार्य जल्द शुरू होकर समय पर पूरा हो सकेगा। अण्डरपास निर्माण से बयाना नगरपालिका के साथ आस-पास की 18 ग्राम पंचायतों एवं लगभग 60 गांवों के स्थानीय लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी तथा समय की बचत होगी। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आरयूबी एवं अण्डरपास बनाने की घोषणा की थी। इसी घोषणा के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा यह स्वीकृति दी गई है।
0 टिप्पणियाँ