श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत आज प्रबुद्ध वर्गों का सम्मेलन आयोजित किया गया। ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में सेवा पखवाड़े के प्रभारी मदन दिलावर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री के काल तथा बाद में प्रधानमंत्री के काल की तुलना किसी भी दृष्टि से कांग्रेस के 70 सालों से नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि कश्मीर व राम मंदिर जैसे मुद्दों को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार के गंभीर प्रयास रंग लाए और आज कश्मीर में कोई भी तिरंगा लहरा सकता है तथा वहां मकान बनाकर भी रह सकता है। उन्होंने कहा कि आज एक देश एक कानून की तर्ज पर देश आगे बढ़ रहा है। मदन दिलावर ने समान नागरिक संहिता को भी एक अहम मुद्दा बताते हुए कहा कि इस दिशा में भी केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है ।उन्होंने प्रबुद्ध जनों से अपील की कि वे नीर क्षीर विवेकी बनकर आज की राजनीति को गंभीरता से देखें तथा अपना निर्णय लें।
0 टिप्पणियाँ