सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन एक्सप्रेस हाईवे पर आज भीषण सड़क हादसा हो गया।दुर्घटना में एक महिला सहित दो बालको की मौत हो गई । घटना के बाद मौके पर सैंकड़ो लोगो की भीड़ जमा हो गई । जानकारी के अनुसार सभी मृतक किसी देवता के यहाँ जाकर पैदल आ रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर तीनो को रौंधता हुआ चला गया । घटना के दौरान एक अधेड़ भी डंपर की चपेट में आने से बाल बाल बच गया । सूचना के साथ ही बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुँची । लेकिन मौके पर मौजूद सैंकड़ो ग्रामीणों ने मृतकों के शव नही उठाने दिए।
ग्रामीण डंपर चालक के खिलाफ कार्यवाही करने एंव मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए है । ग्रामीणों का कहना है कि एक्सप्रेस हाइवे पर अब तक क्षेत्र के करीब 8-10 लोगो की दुर्घटना में मौत हो चुकी है । लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती । ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही होगी तब तक वे सड़क पर ही जमे रहेंगे और शव नही उठाने देंगे । पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से समझाईश का प्रयास किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ