सिरोही ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिरोही जिले में झाबुआ एवं गोमती नदियों पर हाई लेवल ब्रिज निर्माण कार्य के लिए 22 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। ये दोनों पुल सांचौर-रानीवाड़ा-मण्डार-आबूरोड राज्य राजमार्ग पर स्थित होंगे। गहलोत के इस निर्णय से स्थानीय निवासियों तथा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। पुल निर्माण से आमजन का जीवन सुगम होने के साथ-साथ क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने 2022-23 के बजट में प्रत्येक जिले की महत्वपूर्ण सड़कों के मेजर रिपेयर एवं उन्नयन कार्यों के लिए 3 हजार 133 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान की घोषणा की थी। इसी घोषणा की क्रियान्विति में गहलोत द्वारा पुल निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
0 टिप्पणियाँ