सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर के रणथंभौर से सटे बोदल गांव में आज ग्रामीणों एंव वनकर्मियों में उस वक्त विवाद हो गया।जब वनकर्मियों ने गांव के आवारा पशुओं को जंगल मे प्रवेश नही करने दिया । इस बात को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने टोंक शिवपुरी नेशनल हाईवे 552 पर जाम लगा दिया। सूचना पर वन विभाग एंव पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइस की। जिसके चलते करीब एक घण्टे बाद जाम खुलवाया जा सका। जानकारी के अनुसार पशुओं में फैल रहे लंपी वायरस के चलते वनकर्मियों ने गांव के आवारा पशुओं को जंगल में घुसने से रोक दिया था। जिसके चलते ग्रामीण नाराज हो गए। इस दौरान ग्रामीणों और वन कर्मियों के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई। जब वन कर्मियों ने पशुओं को जंगल में नहीं घुसने दिया तो आक्रोशित ग्रामीणों ने टोंक शिवपुरी नेशनल हाईवे 552 पर जाम लगा दिया। जिसकी सूचना वन कर्मियों ने वन अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलने के बाद सीओ ग्रामीण अनिल डोरिया मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइस की। समझाइस के बाद ग्रामीण जाम खोलने के लिए मान गए तब जाकर करीब एक घण्टे तक लगे जाम को खोला जा सका और यातायात सुचारू हो पाया । जाम के चलते नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार भी लगी। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद फिर से यातायात सुचारू करवाया। तब जाकर मामला शांत हुवा
0 टिप्पणियाँ