जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल से राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को खोजने के अवसर मिल रहे है और आमजन में खेलों के प्रति अभूतपूर्व उत्साह का सृजन हो रहा है। शर्मा सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के अंर्तगत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के शुभारंभ पर आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के पद से संबोधित कर रही थी। मुख्य सचिव ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के आयोजन से प्रदेश में खेल का परिदृश्य बदल रहा है।
राजस्थान के गांव-ढाणी की खेल प्रतिभाओं को राज्य स्तरीय मंच मिल रहा है। सभी वर्ग के खिलाडी इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी ग्रामीण ओलम्पिक में तीन गुना खिलाड़ी भाग लेंगे। साथ ही, राज्य सरकार ग्रामीण ओलम्पिक की तर्ज पर शहरी ओलम्पिक का भी आयोजन कर रही है, जो शहरी प्रतिभाओं को निखारने में एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।जयपुर कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि जयपुर जिले से ओलम्पिक के लिए लगभग 70 हजार खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था, जो कि आमजन में खेलों के प्रति बढ़ते हुए रूझान को दर्शाता है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हो रही प्रतियोगिताओं में 1860 चयनित खिलाड़ी भाग ले रहे है। उन्होने आह्वान किया कि खिलाड़ियो ने जिस उत्साह से ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया था, उसी उत्साह से वे तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी भाग लें।
प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य सचिव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने ध्वजारोहण किया और खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट सलामी भी दी। इस अवसर पर राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी, जयपुर के उप जिला प्रमुख मोहन डागर, युवा मामले और खेल विभाग के शासन सचिव नरेश ठकराल, जयपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जसमीत सिंह संधू, मुख्य खेल अधिकारी विरेन्द्र पूनिया सहित अन्य जन प्रतिनिधि व प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
602 ग्राम पंचायतों के 1860 खिलाड़ी ले रहे है भाग।
जयपुर में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 22 पंचायत समितियों की 602 ग्राम पंचायतों के 1860 खिलाड़ी भाग ले रहे है। इसमें 1128 पुरूष और 732 महिलाएं शामिल है। कबड्डी, शूटिंग वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो खो और हॉकी खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ