बूंदी ब्यूरो रिपोर्ट।
युवा मामले एवं खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने बूंदी जिले के हिण्डोली के पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई कर ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने और उनका मौके पर ही निस्तारण कर राहत दी। उन्होंने जन सुनवाई में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन से प्राप्त समस्याओं का त्वरित समाधान कर राहत पहुंचाई जाएं। राज्यमंत्री निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का पात्र लोगों को पूरा लाभ मिले। इन योजनाओं से ऐसा कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे। इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे। इसके अलावा महात्मा गांधी नरेगा योजना में जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। जन सुनवाई के दौरान राज्यमंत्री ने विकास अधिकारी हिण्डोली को सिंगारी निवासी गोपाली को विधवा पेंशन, मनरेगा, उनकी बहू को पालनहार योजना के तहत लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम पंचायत सासोली की भूरी देवी को भी मनरेगा में रोजगार देने के निर्देश दिए। इस दौरान बिजली, रोडवेज बस, आंगनबाडी से सम्बद्ध, अतिक्रमण हटाने, नरेगा आदि से संबंधित प्राप्त हुई। इनके संबंध में राज्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण कर राहत देने के निर्देश दिए। कुछ समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही समाधान भी किया। जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों द्वारा तालाब गांव पंचायत के गांव नटावा में 4 महीने तक बिजली बिल जारी नहीं होेने की समस्या से राज्यमंत्री चांदना को अवगत कराया। इस पर उन्होंने विभागीय अधिकारी के समक्ष गहरी नाराजगी जताते हुए संबंधित कार्मिक के खिलाफ तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके बाद जन सुनवाई के दौरान ही विद्युत निगम द्वारा संबंधित टेक्निकल हेल्पर पर कार्यवाही करते हुए उसका स्थानांतरण हिण्डोली से पिड़ावा (झालावाड) कर दिया गया। ग्रामीणो ने बताया कि पिछले चार महीने से टेक्निकल हेल्पर विद्युत बिल जारी करने नहीं आ रहा है। जन सुनवाई में हिण्डोली प्रधान कृष्णा माहेश्वरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ