डूंगरपुर-प्रवेश जैन।
डूंगरपुर जिले सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने आज छात्रवृत्ति भुगतान की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले आज कॉलेज विद्यार्थी कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विद्यार्थियों ने बताया कि डूंगरपुर जिले के सरकारी कॉलेजों में 90% विद्यार्थी एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के हैं वही आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण यह विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के लिए सरकार से मिलने वाली छात्रवृत्ति पर ही निर्भर है। लेकिन सरकारी कॉलेजों के सैकड़ों विद्यार्थियों को वर्ष 2020-21 एवं 2021-2022 की छात्रवृत्ति का भुगतान अभी तक नहीं किया है जिसके चलते विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए 2 वर्ष से बकाया छात्रवृत्ति का भुगतान तुरंत करने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ