जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं राजस्थान लघु उद्योग निगम के संचालक मण्डल में सदस्यों की नियुक्ति की है। अधिसूचना के अनुसार राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में जयपुर के राजकुमार शर्मा, टोंक के मुराद गांधी, परमानंद पंवार, शांतिलाल लिम्बा, धौलपुर के दुर्गा दत्त शास्त्री, पीलीबंगा के नरपतसिंह शेखावत, दौसा के संदीप शर्मा एवं तारानगर के महासिंह सिहाग को सदस्य नियुक्त किया है। इसी प्रकार राजस्थान लघु उद्योग निगम के संचालक मण्डल में पीपाड़ के राधेश्याम सोमानी, भीलवाड़ा के नीरज कुमार मानसिंहका तथा जोधपुर के अजय शर्मा सदस्य मनोनीत किए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ