जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान में सियासी घमासान के बीच गहलोत कैंप के विधायकों की ओर से लगातार सचिन पायलट और उनसे जुड़े विधायकों पर जुबानी हमला किया जा रहा है। अब पायलट कैंप से मंत्री बने मुरारी लाल मीणा सामने आए और उन्होंने ना केवल गहलोत कैंप के विधायकों पर आलाकमान के साथ गद्दारी करने के आरोप लगाए। बल्कि यहां तक कहा कि अगर आलाकमान यह सोचेगा कि 1 साल पहले चुनाव करवा देना चाहिए तो हम उसके लिए भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इससे यह साफ हो जाएगा कि कौन कितने पानी में है। मुरारी लाल मीणा ने कहा कि हमारे लिए जिस तरह से गद्दार और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है, उससे बुरी बात नहीं हो सकती। मुरारी मीणा ने कहा कि जब तक इनको मलाईदार पद मिलते रहे, तब तक ये आलाकमान की बात करते रहे। जैसे ही इनको झटका लगा तो वह अब ऐसी बातें करने लगे। उन्होंने परसादी लाल मीणा को लेकर भी कहा कि अगर वह इतने ही आलाकमान की बात मानते हैं तो फिर 2008 में उन्होंने निर्दलीय के तौर पर चुनाव क्यों लड़ा?. मुरारी मीणा ने कहा हम 1 महीने तक दिल्ली में रहे, लेकिन हमने कांग्रेस आलाकमान के बारे में एक भी शब्द नहीं कहा। मुरारी लाल मीणा ने कहा कि हम घर बैठ सकते हैं, लेकिन भाजपा के साथ नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि हमें दुख है कि हमारे लिए गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन अब बता दिया जाए कि आलाकमान से गद्दारी कौन कर रहा है। मुरारी लाल मीणा ने कहा कि जब आलाकमान ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी, तो चीफ व्हिप ने फोन किए और बाद में उन्हीं मुख्य सचेतक ने फोन कर सबको दूसरी जगह विधायक दल की बैठक में बुला लिया। मुरारी लाल मीणा ने कहा कि महेश जोशी ,शांति धारीवाल और महेंद्र चौधरी के फोन रिकॉर्ड चेक कर लिया जाए पता लग जाएगा कि किसने क्या किया। मुरारी लाल मीणा ने कहा कि पिछले 4 दिनों में इन लोगों ने ना केवल हमारे, बल्कि आलाकमान के भी कपड़े उतार दिए। यहां तक की इन नेताओं ने उस भारत जोड़ो यात्रा का भट्ठा बैठा दिया, जिसे लेकर कांग्रेस को सर्वाधिक फायदा मिल रहा था। उस भारत जोड़ो यात्रा की जगह अब जनता इस पूरे मामले में उलझ गई है। मुरारी लाल मीणा ने कहा कि आलाकमान के साथ हम लोग खड़े हैं। अगर आलाकमान कहेगा तो हम इस बात के लिए तैयार हैं कि चाहे अशोक गहलोत मुख्यमंत्री रहें, चाहे सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनें। साथ ही चाहे आलाकमान किसी तीसरे को मुख्यमंत्री बना दे। मुरारी लाल मीणा ने कहा कि हम तीनों स्थिति के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधायकों को फोन करने वाले बहुत ही पावरफुल लोग थे। यही कारण था कि विधायक वहां चले गए।
0 टिप्पणियाँ