उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान मे फैले सियासी घटनाक्रम के बीच भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से गहलोत सरकार पर हमला बोला है। पूनिया ने कहा कि जिस तरह से सरकार और कांग्रेस के भीतर ड्रामा हो रहा है, इसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है। प्रदेश में जनता के विकास के काम ठप हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान का मौसम ठीक है, लेकिन इन दिनों कांग्रेस का मौसम खराब चल रहा है। कांग्रेस के अंदरूनी झगड़े से बीते चार साल से जनता परेशान है। पूनिया ने कहा कि राजस्थान में एक ऐसी सरकार है, जो न जनता का भला कर पा रही है और न ही अपनी पार्टी का। ऐसी सरकार से भगवान ही बचाए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस आलाकमान द्वारा 3 विधायकों को नोटिस दने के मामले में कहा कि यह उसी तरह से है, जिस तरह गलती एसपी करें और सस्पेंड सिपाही को कर दिया जाए। क्योंकि कांग्रेस आलाकमान को पता है कि बीमारी कहां पर है। पूनिया ने कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों की ओर से इस्तीफे देने के मामले को लेकर कहा कि यह अपने आप में विचित्र बात है। क्योंकि विधायक और मंत्री ऑफिस भी जा रहे हैं और अपना इस्तीफा भी दे रखा है। लेकिन इस्तीफा देने के बावजूद भी लगातार ट्रांसफर किए जा रहे हैं। इन लोगों ने सुरक्षाकर्मी रखे हुए हैं। पूनिया ने कहा कि जब सरकार के मंत्रिमंडल ने इस्तीफा दे रखा है तो फिर सरकार कौन चला रहा है। उन्होंने कहा कि अब ऐसा लगता है कि राजस्थान भगवान भरोसे है।
0 टिप्पणियाँ