जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजधानी जयपुर के ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक मेयर शील धाबाई ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है । इस अवसर पर डिप्टी मेयर पुनीत करनावत सहित कई पार्षद मौजूद रहे। कार्यवाहक मेयर शील धाबाई आज नगर निगम कार्यालय पहुंची। उन्होंने सबसे पहले गणेश जी को माला पहनाई और उसके बाद विधिवत पूजा अर्चना करके अपना कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि वे सरकार को धन्यवाद देती है कि उन्होंने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों के सहयोग से मैं कामकाज को करेंगी। उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं के प्रति भी आभार जताया और कहा कि उन्हें हमेशा ही उनका सहयोग मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।धाबाई इससे पहले भी इसी कार्यकाल में 8 महीने तक कार्यवाहक मेयर रहीं। ये दूसरा मौका है, जब वह कुर्सी पर बैठेंगी। शील धाबाई वार्ड नं. 60 से पार्षद हैं और वर्तमान में वित्त समिति की चेयरमैन भी हैं। सरकार ने पिछले साल 6 जून को सौम्या गुर्जर को निलंबित किया था। उस समय सरकार ने 7 जून को आदेश जारी करते हुए शील धाबाई को कार्यवाहक मेयर बनाया था, जो 1 फरवरी तक मेयर रही थीं।
0 टिप्पणियाँ