डूंगरपुर-प्रवेश जैन।
डूंगरपुर जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक के तीसरे चरण के तहत शहर के लक्ष्मण मैदान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ। राज्यमंत्री डॉ शंकर यादव व विधायक गणेश घोघरा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 6 खेलो में 82 टीम भाग ले रही है। जिसमे 382 महिला खिलाडी सहित कुल 898 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाएँगे।दरअसल पंचायत और पंचायत समिति स्तर के बाद अब जिला स्तर पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक की आज से शुरुआत हुई। लक्ष्मण मैदान पर आयोजित जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री डॉ शंकर यादव रहे। समारोह में डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा, चौरासी विधायक राजकुमार रोत, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, सभापति अमृत कलासुआ और कलेक्टर डॉ इन्द्रजीत यादव भी मौजूद रहे। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक के तहत जिला स्तर पर कबड्डी, टेनिस बोल क्रिकेट, वॉलीबाल, शूटिंग वॉलीबाल, हॉकी और खो-खो कुल 6 खेलो के लिए महिला व पुरुषो की 82 टीम भाग ले रही है। इन खेलो में 382 महिला खिलाडी सहित 898 खिलाड़ी अपना-अपना दम-खम दिखायेंगे। इधर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को राज्यमंत्री डॉ शंकर यादव ने संबोधित किया। अपने संबोधन में राज्यमंत्री यादव ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रो में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खेलो का उत्सव राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक आयोजित किये जा रहे है। पंचायत व ब्लाक स्तर पर हुई प्रतियोगिताओ में जीतने वाले खिलाड़ी व टीम आज जिला स्तर पर खेलने जा रहे है। वही जो टीम व खिलाडी जिला स्तर पर विजयी रहेंगे वे आगे राज्य स्तर पर खेलने जायेंगे। उन्होंने कहा की खेलो का जीवन में बड़ा महत्व है। खेलो से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है। इधर इस मौके पर डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने अपने संबोधन में कहा की राज्य सरकार खेल व खिलाडियों के विकास के लिए कटिबद्ध है। सरकार ने सरकारी नौकरियों में स्पोर्ट्स कोटे को शामिल करने के साथ पदक जीतने वाले खिलाडियों को नगद राशि के ईनाम की भी व्यवस्था की है। ऐसे में उन्होंने खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते हुए प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन का आव्हान किया। समारोह को विधायक राजकुमार रोत, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, कलेक्टर डॉ इन्द्रजीत यादव ने भी संबोधित किया।
0 टिप्पणियाँ