करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने कहा कि 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली चिरंजीवी ग्राम सभाओं और वार्ड सभाओं की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाये और अधिकाधिक वंचित परिवारों इस योजना में पंजीकृत करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा चिकित्सा संस्थाओं पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो और बाहर की दवाऐं न लिखी जाये। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर तक जिले में 5 ग्राम पंचायत चिरंजीवी योजना में पूर्ण रजिस्टर्ड की जानी है जिसके लिए आवश्यक कार्य समय पर पूरा किया जाये। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से योजनावार समीक्षा कर प्रगति के निर्देश प्रदान कर बैठक में अनुपस्थितों को नोटिस जारी किये जाने के निर्देश प्रदान किये। सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने पीपीटी के माध्यम से ब्लॉक वाईज प्रगति को रखते हुए मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता मांग के अनुसार रखे जाने और निःशुल्क जांच योजना में जांच समय से अपलोड के निर्देश प्रदान कर ऑचल अभियान की एंट्री गैप को पूरा करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि एएनसी, आंचल अभियान और निःशुल्क जांच में धरातल स्तर पर पुख्ता काम होना चाहिए, समय पर डेटा अपडेट हो एवं मिसिंग डिलेवरी को आवश्यक दस्तावेज लेकर निल करायें। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से संपूर्ण टीकाकरण, लिंगानुपात, जेएसवाई-आरएसवाई भुगतान में पेंडेंसी, आईएचआईपी पोर्टल, कोविड वैक्सीनेश, महिला नसंबदी, पीपीआईयूसीडी की स्थिति को रखते हुए जेएसवाई में पेंडेंसी के गिरते क्रम को रोके जाने, टीकाकरण में लाईन लिस्ट कम होने पर सुधार की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा कि महिला नसबंदी का सीजनल ट्रेड शुरू होने वाला है प्रत्येक संस्था प्रभारी संस्था पर लगने वाले कैंपो की आईईसी करें और संस्थान पर कैंप तिथि का प्रदर्शन सुनिश्चित करें। उन्होंने चिकित्सा संस्थान प्रभारी द्वारा कोल्ड चौन का सैटअप देखने की आवश्यकता जताते हुए प्रत्येक कार्यक्रम की मॉनीटरिंग कर सुधार के निर्देश प्रदान किये। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजय सिंह द्वारा क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चिकित्सा संस्थाओं पर ओपीडी का तीन प्रतिशत स्फूटम जांच की अपेक्षा जताई । इस दौरान पीएमओ डॉ. दिनेश गुप्ता , पीएमएओ हिडौन डॉ पुश्पेन्द्र, डिप्टीसीएमएचओ डॉ. सतीशचंद मीना आरसीएचओ डॉ. दीपक कुमार, डीपीएम आषुतोष पांडेय, डीएनओ रूपसिंह धाकड सहित बीसीएमओ, बीपीएम, सीएचसी-पीएचसी-यूपीएचसी प्रभारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ