जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर में दिल्ली बाइपास ट्रांसपोर्ट नगर निवासी 33 साल की महिला ने पिता पर पिछले कई सालों से बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।  यही नहीं पिता पर रुपए लेकर तीन बार निकाह भी करवाने की बात कही है। पिता के साथ शारीरिक संबंध का पता चलने पर पति के छोड़ते ही घर लौटी बेटी से दोबारा हैवानियत करना शुरु कर देता। बेटी ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने में पिता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली बाइपास ट्रांसपोर्ट नगर निवासी 33 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोप है कि उसका पिता पिछले कई सालों से उसके साथ रेप कर रहा है। घर में मां की गैरमौजदूगी में अकेला पाकर पहली बार पिता ने दुष्कर्म किया था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। परिवार की इज्जत को लेकर पीड़िता ने चुप्पी बनाए रखी। जिसके बाद घर में अकेला होने पर आरोपी पिता उसके साथ रेप करता। रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि पिछले कई सालों से दरिंदगी का शिकार होती रही। हैवानियत की हद बढ़ने पर परेशान होकर चचेरे भाई-भाभी को आपबीती सुनाई। पिता के ही बेटी से रेप की सुनकर वह भी दंग रहे गए। पीड़िता को शनिवार दोपहर थाने लेकर पहुंचे। पीड़ित बेटी ने आरोपी पिता के खिलाफ आपबीती सुनाते हुए मामला दर्ज कराया। कई सालों से दरिंदगी का शिकार बनाने के दौरान आरोपी पिता ने बेटी के तीन निकाह भी कराए। बेटी के तीनों निकाह रुपए लेकर करवाए गए। पुरानी बातों को छिपाकर पति के साथ जिदंगी की दूसरी शुरुआत करती। लेकिन कुछ महीने बाद ही पिता के साथ शारीरिक संबंध का पति को पता चल जाता। पति के छोड़ने पर वापस घर लौटने पर पिता दोबारा दरिंदगी करना शुरू कर देता।