जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
रीट भर्ती परीक्षा में हुई अनियमितता और इसको लेकर हुए प्रदर्शन पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी का बड़ा बयान सामने आया है। जोशी ने कहा सरकार ने रोजगार देने के लिए भर्ती निकाली, लेकिन कुछ लोग ऐसे थे जो सिस्टम में पैसे लेकर नकल करवा रहे हैं। उन्होंने कहा परीक्षा का सिस्टम इतना बड़ा हो गया कि संभाल नहीं पाए। टॉक जर्नलिज्म में संसदीय कार्यप्रणाली को लेकर भी जोशी ने बेबाक तरीके से अपनी बात रखी।होटल क्लार्क आमेर में हुए इस कार्यक्रम के फाइनल सेशन की चर्चा में शामिल होते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने रीट भर्ती परीक्षा मामले में कहा कि हम जनता के साथ राजस्थान में कनेक्ट है। इसलिए समस्या आई तो तत्काल निराकरण के प्रयास किए गए। डॉ सीपी जोशी ने कार्यक्रम में चर्चा के दौरान कहा कि दिल्ली में कांग्रेस बीजेपी का मुख्यालय है, लेकिन फिर भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी खड़ी हो गई। अब जनता कांग्रेस और बीजेपी के भरोसे नहीं है। उसको पता चल गया है कांग्रेस बीजेपी नहीं तो आप सही। मतलब अब जनता के पास कई विकल्प है। ऐसे में सरकार के ऊपर भी जनता की सुनवाई का दबाव रहेगा। जोशी ने कहा संसदीय कार्य प्रणाली क्या है इसको लेकर कांग्रेस ने लोगों को एजुकेट किया। उनके अनुसार उत्तर प्रदेश की विधानसभा क्षेत्र 18 दिन ही चली। आज संसदीय कार्यप्रणाली की पालना नहीं हो रही। उन्होंने कहा देश में संसदीय लोकतंत्र नहीं, तानाशाही चल रही है। जोशी बोले मैं इस बात के पक्ष में हूं कि सदन 200 दिन चले।कार्यक्रम में डॉ सीपी जोशी ने कहा कि देश में विपक्ष है फिर भी 32 फीसदी वोट लेकर बीजेपी सत्ता में है। उन्होंने कहा 68 फीसदी बीजेपी के खिलाफ है। बीजेपी का नेतृत्व कौन कर रहा है यह बड़ी बात है। जोशी ने कहा प्रधानमंत्री अटल बिहारी थे, तब उन्होंने शाइनिंग इंडिया का नारा दिया। लेकिन सोनिया गांधी ने अपनी मेहनत से कांग्रेस को सत्ता दिलाई। उतार-चढ़ाव आता रहता है लेकिन जो आज विपक्ष में है वह सत्ता में भी आएंगे।