करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली जिले के हिंडौन सिटी उपखंड की ग्राम पंचायत खरेटा के गांव झिरना में तीन दिन पहले हुई फायरिंग की घटना के विरोध में गुर्जर समाज की मंगलवार को महापंचायत होगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन दिया जाएगा। गुर्जर नेता विजय बैसला के आवास पर रविवार को गुर्जर समाज के प्रमुख लोगों की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें गांव झिरना में तीन दिन पहले खरेटा के सरपंच भूदेव डागुर और अन्य लोगों द्वारा गुर्जर समाज के लोगों पर की गई फायरिंग की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई। इसके साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी नाराजगी जताई गई। कहा गया कि हमलावरों को नामजद किए जाने के बाद भी पुलिस ने किसी भी हमलावर को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है, जबकि दो दिन पहले एसडीओ को दिए गए ज्ञापन में पुलिस को तीन दिन का समय हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दिया गया था। बैठक में गुर्जर समाज के लोगों ने कहा कि पुलिस को दिए गए तीन दिन का वक्त सोमवार को पूरा हो रहा है। पुलिस की निष्क्रियता से गुर्जर समाज के लोगों में नाराजगी है। इसका कड़ा विरोध करते हुए गांव झिरना में महापंचायत आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मीटिंग के बाद गुर्जर समाज के लोग सदर थाना पहुँचे सदर थाना प्रभारी बालकृष्ण से निष्पक्ष जाँच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की बैठक में विजय बैंसला के साथ पूर्व पार्षद गोपेन्द्र पावटा,  पार्षद राहुल हरसाना, गिरीश अलीपुरा, शरदो गुर्जर, तोता पहलवान, जयसिंह झिरना, राजेश दांतका, भूपेंद्र बनकी बदले, संतोषी, पूर्व सरपंच धारा गुर्जर सिदपुर सरपंच बनेसिंह गुर्जर सहित झिरना गांव के पंच पेटल मौजूद रहे।