श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
श्रीगंगानगर में पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने इलाके को तरबतर कर दिया है। सादुलशहर क्षेत्र में भी भारी बारिश के चलते अनेक स्थानों पर पानी भर गया। वही कुछ जगह रेलवे अंडर ब्रिज में भी पानी भर  गया है। इधर जवाई वाला गांव से निकलने वाली वितरिका भी तेज पानी के बहाव के चलते साइड से टूट गई ।ग्रामीण इसे भरने में लगे हुए हैं वही एक तरफ जहां भारी बारिश से किसानों के नरमे की फसल पूरी तरह से पानी में डूब गई है।
वहीं जवाई वाला गांव में नहर के कटाव के चलते भी खेतों में भारी मात्रा में पानी इकट्ठा हो गया है। श्रीगंगानगर में भी हुई बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है। शहर के प्रमुख गौशाला रोड , गगन पथ, मीरा मार्ग जैसे स्थानों पर एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया है। ऊँचे इलाकों में जहां इस बरसात का असर कम नजर आया. वहीं निचले इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।इधर मौसम विभाग आने वाले दो दिनों में भी भारी बारिश की चेतावनी लगातार दे रहा है। इसे लेकर इलाकेवासी काफी चिंतित है।