हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश पेट्रोल पंप कर्मचारियों से रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। दोनों बदमाश पेट्रोल भरवाने के बहाने आए थे और बाइक में पेट्रोल भरवाने के बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारी को पिस्तौल दिखाकर 25 हजार रुपए कैश लूटकर ले गए। लूट की यह पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दोनों ही बदमाश पेट्रोल पंप पर बिना नंबर की बाइक लेकर आए थे। एक बाइक सवार ने मुंह कपड़े से ढक ने रखा था, जबकि दूसरे बदमाश ने चेहरे पर मास्क पहन रखा था। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार बदमाश पेट्रोल पंप पर रुकते है अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाते हैं। इसके बाद पीछे बैठा बदमाश नीचे उतरकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी को पिस्तौल दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूट लेता है और फिर बाइक लेकर फरार हो जाते हैं। पेट्रोल पंप कर्मचारी ने 2 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों पर रुपए और जरूरी कागजात लूटकर ले जाने का मामला दर्ज कराया है।एसआई हरबंश सिंह ने बताया कि सुरेंद्र कुमार पुत्र रामप्रताप निवासी कालीबंगा ने थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वो पिलीबंगा - सूरतगढ़ रोड 17 पीबीएन रोही में स्थित गोयल पेट्रोल पंप पर काम करता है। सोमवार रात करीब 8:30 बजे 2 बाइक सवार पीलीबंगा की तरफ से आए और बाइक में पेट्रोल डलवाया। पेट्रोल डलवाने के बाद पीछे बैठा बदमाश नीचे उतरकर उसकी कनपटी पर पिस्तौल रख देता है और करीब 25 हजार कैश से भरा बैग और एक अन्य कर्मचारी विजयपाल का आधार कार्ड छीनकर ले गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अलग-अलग टीमें बनाकर बाइक सवार लुटेरों की तलाश की जा रही है
बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बनाई 5 टीमें।
एसआई हरबंश सिंह ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए एसपी डॉ. अजय सिंह के निर्देशन में थाना स्तर पर 5 टीमें बनाई गई है। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस मुख्य रास्तों से लेकर शहर के कुछ क्षेत्रों में भी सीसीटीवी खंगालने रही है ताकि लुटेरों का पता लगाया जा सके।
0 टिप्पणियाँ