करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंत्री रमेश चंद मीना करौली के दौरे पर है। आज रविवार को मंत्री ने मंडरायल में जनता के बीच पहुँच कर जनसुनवाई की। इस दौरान मंडरायल पंचायत समिति में क्षेत्र के लोगो की पानी, बिजली, सड़क सहित विभिन्न आधारभूत समस्याओं को सुना। और अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंत्री ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। विकास कार्यों को समय पर पूर्ण करने के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिससे जनता को जल्द ही सुविधाएं मिल सके। मंत्री रमेश चंद मीणा कल सोमवार को सपोटरा की जनता के बीच पहुचेंगे। सपोटरा पंचायत समिति सभागार सपोटरा में जनसुनवाई कर लोगो के अभाव-अभियोग सुनेंगे। इस अवसर पर ब्लॉग स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे
0 टिप्पणियाँ