करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान की गहलोत सरकार ने बीते दिनो आईपीएस की तबादला सूची जारी की। जिसमे करौली के एसपी का भी तबादला किया गया। माना जा रहा की करौली मे बीते महिनो हुई सम्प्रदायिक घटना को लेकर निर्वतमान एसपी शैलेंद्र सिंह इन्दौलिया का तबादला किया गया। उनकी जगह धौलपुर के एसपी नारायण टोगस को करौली एसपी लगाया गया। जिसके बाद एसपी नारायण टोगस ने अपना पद सभालने के बाद राज-काज न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। साथ ही सोशल मिडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।करौली के नवनियुक्त एसपी नारायण टोगसं ने बताया कि वर्तमान में परिस्थितियों को लेकर जैसे हालात चल रहे हैं लॉयन ऑर्डर को कायम रखने के लिए सोशल मीडिया पर आने वाले भ्रामक संदेशों पर पर रोक लगाने का प्रयास रहेगा। करौली के क्राइम पैटर्न को देखकर क्राइम कंट्रोल करने की प्राथमिकता रहेगी। एसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म, सम्प्रदाय से जुडी वीडियो शेयर नही करे। इसके लिये पुलिस की स्पेशल टीम लगातार निगरानी कर रही है। अगर किसी ने भी सोशल मिडिया के जरिए भ्रामक पोस्ट शेयर की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी। एसपी ने बीते महिनो करौली मे बिगडे साम्प्रदायिक तनाव को लेकर कहा कि घटना के जो भी कारण रहे उनको देख लिया गया है। भविष्य मे ऐसी घटना की पुनरावृति नही हो इसके लिये मेले, जुलूस, धार्मिक यात्राओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। और जो पूर्व मे आयोजक रहे है उनके खिलाफ पाबंदी की कारवाई की जाएगी साथ ही जिले मे पुलिस की मुस्तैदी बडाई जाएगी। जिले मे पनप रहे स्मैक नशे के बारे एसपी ने कहा कि कार्यभार गृहण करने के बाद इसकी जानकारी मिली है। करौली और हिण्डौन मे स्मैक के नशे से युवा ज्यादा शिकार हो रहे है। इसके लिए स्पेशल टीम और डीएसटी टीम के साथ मिलकर कारवाई की जाएगी साथ ही स्मैक पर पाबंदी लगाने का प्रयास रहेगा।
0 टिप्पणियाँ