सवाई माधोपुर-हेमेंद्र शर्मा।
उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में आज सवाई माधोपुर पूर्णतया बंद रहा । सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के समूचे बाजार सुबह सवेरे से बंद है। सर्व समाज के आह्वान पर आज सवाई माधोपुर बंद रखा गया है । व्यापारी एसोसिएशन ने भी बंद को पूर्ण समर्थन दिया है। जिसके चलते बाजार की सभी दुकानें बंद है तथा बाजार में सन्नाटे सा आलम रहा । इतना ही नही शहर के गली मोहल्लों की भी सभी दुकानें बंद रही । बंद के दौरान व्यापक पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया। साथ ही ससस्त्र पुलिस के जवान भी तैनात किए गए। पुलिस के आला अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले हुए नजर आए । सर्व समाज के लोगों द्वारा जुलूस निकालकर प्रदर्शन भी किया गया। सर्व समाज द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था की कमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजोरा को सौंपी गई । इसके अलावा सवाई माधोपुर बजरिया में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा डिप्टी राजवीर सिंह को दिया गया । किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया । इसके अलावा करौली जिले से भी आए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बंद के दौरान रखी गई। सर्व समाज द्वारा बंद के आह्वान के मद्देनजर सवाई माधोपुर बंद पूर्णतया सफल नजर आया।
0 टिप्पणियाँ