झालावाड़-हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ जिले में आज व्यापार संघ व धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों के आव्हान पर आधा दर्जन से अधिक कस्बों को बंद रखा गया है। जिसका आज व्यापक तौर पर असर भी देखने को नजर आया। जिले के भवानीमंडी, अकलेरा बकानी, चोमहला गंगधार, डग तथा आवर कस्बे में व्यापारिक संगठनों के आह्वान पर कस्बे के बाजार आज सुबह से ही पूरी तरह बंद रहे। हालांकि आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है। गौरतलब है कि उदयपुर में टेलर कन्हैया की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी जिसे लेकर झालावाड़ जिले में भी आक्रोश दिखाई दे रहा है। इसे ही लेकर आज जिले के आधा दर्जन से अधिक कस्बों में बंद का आह्वान किया गया था। इस दौरान व्यापारिक, धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा आरोपी हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी के फंदे पर लटकाने की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। उधर चौमहला कस्बे में देर शाम चौराहों पर हनुमान चालीसा का भी पाठ किया जाएगा। उधर जिले के कई कस्बों में बंद के आह्वान के बाद पुलिस विभाग भी अतिरिक्त सतर्क नजर आया और सभी कस्बों में थाना अधिकारियों व डीएसपी लेवल अधिकारियों द्वारा नजर रखी जा रही। सभी कस्बों के चौराहों पर पुलिस जवानों को तैनात रखा गया है। इस दौरान पुलिस विभाग द्वारा धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली अनर्गल पोस्ट नहीं करने की नागरिकों को हिदायत दी जा रही।