जिला क्रिकेट संघ डूंगरपुर के सचिव सुशील जैन ने बताया हे कि राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा भविष्य में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के लिये जिला क्रिकेट संघ डूंगरपुर चयन के लिये कमेटी का गठन किया
अध्यक्ष- धर्मेन्द्र उपाध्याय
सदस्य - दिनेश उपाध्याय, राजन पण्ड्या, जावेद खान,शाहिद शिन्धी,विजय कलाल
फ़िटनेस कोच - रफ़ीक शिन्धी,अवधेश जोशी। सचिव सुशील जैन ने बताया हे कि राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कॉल्विन शील्ड के लिये डूंगरपुर टिम की चयन ट्रायल 7 अगस्त रविवार को प्रात 9 बजे साय 5 बजे तक लक्ष्मण मैदान डूंगरपुर में आयोजित कि जाएगी। जिले के खिलाड़ी समय पर आये खिलाड़ी अपने साथ - मूल निवास , राशन कार्ड , आधार कार्ड , मार्कशीट ओरिजनल व जेरोक्स लेकर आये यह जानकारी मीडिया मैनेजर विजय कलाल ने दी।
0 टिप्पणियाँ