हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ क्षेत्र मे किसानो से लोन वसूली नोटिस मे एसडीएम हनुमानगढ़ के फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी लेटरपेड का गंभीर मामला सामने आया है। बता दे, की दलीप राम निवासी छापावाली, तहसील सादुलशहर,जिला श्रीगंगानगर ने बैंक से कुछ राशि ऋण के रूप मे ली थी। जिसमे हनुमानगढ़ SDM कार्यालय द्वारा दलीप राम नाम के किसान को एक नोटिस जारी कर आदेश दिया गया है की वो लोन की मूल व ब्याज राशि जमा करवाए व राशि जमा नही करवाने पर उसकी भूमि कुर्क की जाएगी।लेकिन ये नोटिस विवादों मे आ गया ओर विवाद मे आने की वजह ये की जिस लेटरपेड पर श्रीगंगानगर के किसान को नोटिस जारी किया गया वो लेटरपेड हनुमनागढ़ एसडीएम का है।
लेकिन उस पर हस्ताक्षर किसके है ये किसी को नही पता। वही जिस किसान को ये नोटिस मिला है उनका बेटा रामस्वरूप आज स्थानीय किसान नेताओं सहित जिला कलक्ट्रेट पहुंचा व हनुमानगढ़ SDM से इस बाबत बात की व साथ ही किसान व किसान नेताओं का कहना है की मामला बहुत गंभीर है इसकी जाँच होनी चाहिए। वे इस मामले को जिला कलक्टर व मुख्यमंत्री तक लेकर जाएगे। वही किसानो ने सरकार इस ऋण माफी के दावे को झाँसा बताते हुए कहाँ की सरकार सिर्फ दावे करती है धरातल पर किसानो की सुध कोई नही लेता। हनुमानगढ़ SDM अवि गर्ग से बात की तो उनका कहना था की ये हस्ताक्षर उनके नही है। हा लेटरपेड जरूर उनके कार्यालय का है।लेकिन उनके यहां से ये नोटिस जारी नही हुआ है। मामला गंभीर है गफलत श्रीगंगानगर जिले के या हनुमानगढ़ जिले इस अधिकारिओं से हुई हो। मामले की पूर्णत जाँच हो तो ऐसे कई अन्य मामले भी उजागर हो सकते की।
0 टिप्पणियाँ