जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
हैदराबाद में हुई भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पर नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने अपने सुझाव रखे। डॉ. पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व और दूरदर्शी विदेश नीति के कारण भारत की साख बढ़ी है और भारतवंशियों में आत्मविश्वास बढ़ा है। राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने वाले महान व्यक्तित्वों को पदम पुरस्कार से सम्मानित कर पदम पुरस्कार को जन पुरस्कार बनाया जाए। डॉ. पूनिया ने कहा कि पीएम मोदी ने मन की बात के जरिए भारत को भावनात्मक रूप से इनोवेशन के साथ जोड़ा है। राज्यों में विपक्ष की सरकारों ने केंद्र की योजनाओं के लिए पूर्वाग्रह रखकर प्रदेश की जनता तक उनका फायदा नहीं पहुंचने दिया।डॉ. पूनिया ने कहा कि आयुष्मान भारत, पीएम आवास, पीएम किसान सम्मान निधि, उज्जवला, जनधन खाते जैसी जन कल्याण की योजनाओं से सीधा फायदा गांव, गरीब तक पहुंच रहा है, जिससे गांव का आदमी स्वाभिमान के साथ आत्मनिर्भर बन रहा है। डॉ. पूनिया ने कहा कि मोदी सरकार के शासन में संविधान, तिरंगा और महापुरुषों का सम्मान दुनिया में और ज्यादा बढ़ा है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महान व्यक्तित्व को लोगों तक पहुंचाने के लिए पंचतीर्थ डवलप किया गया है। साथ ही भीम ऐप से देश की जनता को डिजिटल क्रांति से जोड़ना यह बताता है कि मोदी देश के हर गांव और गरीब को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए डेडिकेटेड हैं।