करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
निरोगी राजस्थान के अंतर्गत "हेल्दी लिवर कैंपेन" के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कैंपेन संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्य योजना निर्माण बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें जिला कलेक्टर ने सभी विभागों द्वारा हेल्दी लिवर कैंपेन में की जाने वाली गतिविधियों से अवगत कराकर प्रभावी क्रियान्वयन के आदेश प्रदान किए गए। जिला कलेक्टर ने कहा कि हेल्दी लिवर कैंपेन को पुलिस विभाग, जिला परिषद, पीएचइडी, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद/ नगर पालिका, जिला कारागार , एआरटीसी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, विशेष योग्यजन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जल जीवन मिशन, जिला प्रभारी रेलवे, बस डिपो, टीआई, जिला चिकित्सालय,  क्षय रोग निवारण केंद्र एवं सीएससी -एनजीओ सहित अन्य विभाग आपसी समन्वय के साथ सफल बनावे, कैंपेन के संबंधित तय जिम्मेदारी को समय पर पूरा करें और हेपेटाइटिस से बचाव  गतिविधियों के आयोजन और जागरूकता में भागीदार बने। उन्होंने कहा कि हेल्दी लिवर कैंपेन आमजन को हेपेटाइटिस से बचाने और आमजन को हेपेटाइटिस कारकों के बारे में जागरूक करना है, ताकि हेपेटाइटिस से बचाव के प्रति आमजन जागरूक हो सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद मीणा ने बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को हेपेटाइटिस के होने के कारण, बचाव गतिविधियां और लक्षणों के बारे में विस्तार से अवगत कराकर कैंपेन की सफलता के लिए पेयजल जल स्रोतों की सफाई, हेपेटाइटिस की स्क्रीनिंग, जागरूकता गतिविधियों का आयोजन और रोकथाम प्रक्रिया में सहयोग की अपेक्षा जताई। एफसीएलओ कपिल बंसल द्वारा पीपीटी के माध्यम से कार्य योजना में विभागों की तय जिम्मेदारियों को विस्तार से रखा। बैठक में सभी संबंधित विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।