बांसवाड़ा ब्यूरो रिपोर्ट।
बांसवाड़ा जिले के घाटोल क्षेत्र में एक युवती अपने प्रेमी के साथ बाजार में घूम रही थी। परिजनों ने उसे देख लिया और फिर दोनों को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। इस बर्बरता का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दो बाल अपचारियों को भी डिटेन किया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। इस घटना की जानकारी घाटोल डीएसपी कैलाश सिंह ने दी है। वहीं एसपी राजेश कुमार मीणा ने इस मामले में गहन जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस के अनुसार जो वीडियो वायरल हो रहा है वह क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक से जुड़ा है। बीते दिनों युवक बाजार में घूमने गया था और उसके साथ एक युवती भी थी। युवती के कुछ परिचितों ने उन्हें बाजार में साथ देख लिया और इसकी जानकारी उसके परिजनों को दे दी। इस पर युवती के परिजन युवक के गांव गए और उसे अपने गांव उठा ले आए। इसके बाद युवक और युवती दोनों को पेड़ से बांध दिया और फिर जमकर पिटाई की। दोनों को पीटते हुए परिजनों ने वीडियो भी बनाए और उसे वायरल भी कर दिया। यह वीडियो शुक्रवार रात्रि में पुलिस के पास पहुंचा तो तत्काल इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटना को लेकर एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करने के लिए घाटोल डीएसपी कैलाश सिंह को आदेश दिए गए जिसके बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें पति और जेठ भी शामिल हैं। जबकि दो अन्य बाल अपचारी को डिटेन किया गया है। मामले में पूछताछ के साथ ही कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ