उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
कन्हैयालाल की हत्या के चारों आरोपियों से एटीएस-एसओजी मुख्यालय में चल रही एनआइए की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपियों के मोबाइल में पाकिस्तान के प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के दशहतगर्दी के काफी वीडियो मिले हैं। वे इंसानों का गला रेतने के वीडियो भी देखा करते थे। इस बीच एनआइए के अधिकारी फिर से उदयपुर पहुंचे। यहां पर चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि ये वही लोग हैं जिन्होंने आरोपी को पाकिस्तान जाने में मदद की थी। विशेष तौर पर एनआइए शोयब नाम के व्यक्ति की भूमिका की जांच करेगी। जिसके कारखाने पर आरोपियों ने विवादित वीडियो बनाकर वायरल किए थे।मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद सोशल मीडिया के उन ग्रुप्स में भी जुड़े हुए थे, जिनमें पाकिस्तानी लोग भी शामिल हैं। ऐसे ग्रुप्स में कट्टरपंथी सोच वाली हजारों पोस्ट डाली जाती थी।एटीएस-एसओजी मुख्यालय में चल रही एनआइए की पूछताछ में आरोपियों से पता किया जा रहा है कि उनके किन संगठनों से संबंध है। इसके अलावा जांच में पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों के इंटरनेट संपर्कों की पड़ताल और वे ऑनलाइन कॉल पर किससे बात करते थे। दहशत फैलाने वाले गिरोह में उनके साथ और कौन-कौन शामिल है। आरोपियों के राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों के कौन लोग इनसे जुड़े हुए हैं।