सवाई माधोपुर-हेमेंद्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के बजरिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बजरिया के बीचो बीच शर्मा होटल एंव भोजनालय पर अचानक से आग लगने की सूचना लोगों को मिली। बजरिया स्थित शर्मा होटल एंव भोजनालय की दूसरी मंजिल पर आग लगने से हड़कंप मच गया। होटल के नीचे सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई ।सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजोरा, डीप्टी राजवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित रखा ।सूचना मिलते ही नगर परिषद से दो दमकल मौके पर पहुंची व दूसरी मंजिल पर लगी हुई आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि दूसरी मंजिल पर बने हुए किचन एरिया में अचानक से चिमनी के कारण आग लग गई। गनीमत रही कि आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया। जिससे अधिक नुकसान नहीं हुआ।
0 टिप्पणियाँ