झालावाड़-हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ जिले से गुजरने वाले एनएच 52 पर आज एक बेकाबू ट्रक ने सड़क पर बैठे आधा दर्जन से अधिक गौवंश को कुचल दिया। जिससे 7 गौवंश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दो गौवंश गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर असनावर और मंडावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। इस दौरान सूचना मिलने पर झालावाड़ से भी गौवंश के लिए काम करने वाली संस्था गौ पुत्र सेना के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और घायल गौवंशों को पास की गौशाला पहुंचाया, तो वहीं बाद मे मृत गौवंशों को जंगल में ही जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर दफनाया गया।गौरतलब है कि बरसात के मौसम में समूचे जिले भर के छोटे-बड़े हाईवे पर गौवंशों का जमघट लगा रहता है।सड़क पर सूखी जमीन होने के चलते कई आवारा गौवंश सड़क पर आकर बैठ जाते हैं, जिससे वे आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं। लेकिन ना तो स्थानीय प्रशासन और ना ही सरकार इस और कोई ध्यान दे पा रही है। जिसके चलते आए दिन इस तरह के हादसे सामने आते हैं। सारे मामले में सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की है कि सड़क पर बैठे गौवंशों को तुरंत गौशालाओं में शिफ्ट किया जाए, जिससे वे इस तरह के हादसे का शिकार ना हो।
0 टिप्पणियाँ