झालावाड़-हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ जिले में आज सुबह से ही रुक रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। कभी तेज तो कभी हल्की बारिश का लगातार दौर चल रहा है। जिसके चलते कई गांवों औदर कस्बों में भी नदी नालों में पानी की खासी आवक देखी जा रही है । आज सुबह हुई तेज बारिश से रायपुर क्षेत्र के परासली गांव के नजदीक बरसाती नाला उफान पर आने से रायपुर तहसील का करीब आधा दर्जन गांव से संपर्क कट गया। करीब 3 घंटे के बाद नाले में बहाव कम होने के बाद ही ग्रामीण तहसील मुख्यालय तक पहुंच पाए तो वहीं झालावाड़ जिला मुख्यालय पर दिन भर धूप छांव का सिलसिला चलता रहा तो जिले के सीमावर्ती मध्य प्रदेश से लगने वाले इलाकों में भी रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा। जिले में बारिश का दौर शुरू होने के बाद अब किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और किसानों ने खेतो मे  बुवाई शुरू कर दी है तो वहीं कृषि यंत्रों और खाद बीज की दुकानों पर भी खासी बिक्री देखी जा रही है ।