अलवर ब्यूरो रिपोर्ट।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर के नजर बगीची में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संबंध में आयोजित बुनियादी शिक्षा एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) प्रशिक्षण का उद्घाटन किया। जूली ने विद्यार्थियों के लिए बुनियादी शिक्षा एवं संख्या ज्ञान की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा ही मानव विकास की आधारशिला है इसलिए शिक्षक पर ही समाज को दिशा दिखाने एवं संस्कारित करने का उत्तरदायित्व है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मनुष्य का आभूषण है और इसे बेहतरीन तरीके से गढने वाले शिक्षक हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिक्षा प्रणाली में नए-नए बदलाव आ रहे हैं। शिक्षा आधुनिक तकनीक की भाषा बोलने लगी है इसलिए शिक्षक नवाचार के माध्यम से विद्यार्थियों को इस नए तकनीकी ज्ञान में सक्षम बनाए। उन्होंने बताया कि 6 दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान से संबंधी विषयों पर प्रशिक्षण दिया जावेगा। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
हर घर से लोग कपड़े का थेला लेकर ही निकले,प्रदेश में बनेगा अलवर पॉलीथिन मुक्त शहर।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि सिंगल यूज की पॉलीथिन का उपयोग पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। अलवर शहर को पोलोथिन मुक्त करने के लिए सभी को साथ लेकर प्रदेश में आदर्श शहर बनाया जाएगा। इसके लिए सभी समाजसेवी संस्थाओं को आगे आकर काम करना चाहिए। जूली ने रोटरी क्लब अलवर फोर्ट की ओर से आयेजित पॉलीथिन मुक्त हो अलवर अभियान के तहत नंगली सर्किल पर आमजन को कपडे के मानस थैले वितरित किए। उन्होंनेे कहा कि पॉलीथिन मुक्त करने के लिए दवाब नहीं बल्कि स्वेच्छा से इसमें सहयोग जरूरी है। इस अवसर पर हरा-भरा अभियान के तहत जूली ने पौधरोपण किया और कच्ची बस्तियों के लोगों के लिए निशुल्क टैंकरो को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब फोर्ट के अध्यक्ष मधुर अग्रवाल ने क्लब की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। सचिव अनुपम चौधरी अग्रवाल ने अतिथियों का आभार जताया।
0 टिप्पणियाँ