जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर में वॉट्सऐप कॉल कर अश्लील वीडियो बनाकर एक युवक से ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। वॉट्सऐप पर अश्लील वीडियो भेजकर रुपयों की डिमांड की गई। सोशल साइड पर डालकर बदनाम करने की धमकी दी गई। आमेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ शिवनारायण ने बताया कि साईवाड आमेर के युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 23 जून को उसके फेसबुक मैसेज पर सोनिया कुमारी नाम की लड़की का मैसेज आया। मैसेज के जरिए उससे बातचीत होने लगी। चेटिंग के दौरान मोबाइल नंबर ले लिया। वॉट्सऐप पर दोनों के बीच अश्लील वीडियो कॉलिंग हुई। अश्लील वीडियो को रिकॉर्ड कर आरोपी सोनिया कुमारी ने उसके वॉट्सऐप पर वीडियो भेजा। वीडियो भेजकर ब्लैकमेल कर रुपयों की डिमांड की। रुपए नहीं देने पर सोशल साइड पर डालकर बदनाम करने की धमकी दी। लगातार धमकी भरे कॉल आने पर पीड़ित ने नंबर स्विच ऑफ कर दिया। परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से फेसबुक और मोबाइल नंबर के आधार पर ब्लैकमेलर महिला की तलाश कर रही है।
0 टिप्पणियाँ