हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ जिले की इंदिरा गांधी नहर में एक युवक के गिरने की आशंका जताई जा रही है। आशंका के चलते नागरिक आपदा सुरक्षा टीम मौक़े पर पहुंची है और रेस्क्यू मे लगी है।नागरिक आपदा सुरक्षा टीम के सदस्य बलकार सिंह ने बताया की तलवाड़ा झील के पास की घटना है और युवक का नाम जनक सिंह,निवासी तंदूरवाली बताया जा रहा है। जो कि गत शाम तंदुरवाली गांव से अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकला था और युवक की बाइक नहर की पटरी पर मिली है जिससे नहर में कूदने की आशंका जताई जा रही है। 

वहीं राजकाज न्यूज़ के हाथ एक सुसाइड नोट लगा है और सुसाइड नोट मे कुछ लोगो से ट्रेक्टर खरीदने और उसके कागजात नही देने और फिर ट्रेक्टर पर वापिस अपना हक जताने मे आरोप लगाए है। कुछ लोगो पर इसी बात को लेकर परेशान करने की वजह से आत्महत्या करना लिखा है। साथ ही नोट मे सौ साल तक जीना चाहता हुं कि बात् भी लिखी है तो वही अपने बच्चों बीवी का ख्याल रखने की भी कही गई है इतना ही नही मरते वक्त नोट मे बार बार मां शब्द का जिक्र किया गया और जिसकी पुलिस जाँच कर रही है।