जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
प्रदेश में स्थानीय प्रजातियों के पौधों,जैवविविधता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश के छ: संभाग मुख्यालय के जिलों में जल्द ही बोटैनिकल गार्डन का निर्माण कार्य शुरू होगा। वन विभाग प्रमुख शासन सचिव शिखर अग्रवाल शासन सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के छ: संभाग मुख्यालय के जिलों में बनने वाले बोटैनिकल गार्डन एवं संशोधित लव कुश वाटिकाओं के जिला उप वन संरक्षक से प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि प्रदेश के छ: संभाग मुख्यालय के अजमेर,बीकानेर,उदयपुर,कोटा,भरतपुर एवं जोधपुर जिलों में बोटैनिकल गार्डन का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा। इन गार्डनों में अधिक से अधिक स्थानीय प्रजातियों के पौधे एवं वनस्पतियां लगाइ जाएँगी । साथ ही उन्होंने कहा कि लव कुश वाटिकाओं का निर्माण स्थानीय पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी के अनुकूल वहा की स्थानीय वनस्पतियाँ जैसे फल,फूल,औषधिय एवं छायादार पेड़ पौधें लगाए जाएगे ताकि लोगों को वहा का स्थानीय वनानुभव मिले सके।प्रधान मुख्य वन संरक्षक,वन बल प्रमुख डॉ.डीएन पांडेय ने बोटैनिकल गार्डन एवं लव कुश वाटिकाओं के निर्माण की संरचना एवं आकार प्रकार के बारे में जिला उप वन संरक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि इनका निर्माण कार्य में अधिक से अधिक प्राकृतिक निर्माण सामग्री का उपयोग किया जाए ताकि यह लोगों को प्रकृति का एहसास कराने वाले बोटैनिकल गार्डन एवं वाटिका हो।