करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एससी एसटी अत्याचार निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लंबित चल रही बकाया प्रकरणों निस्तारण 2 दिन में करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने बैठक में पीड़ितों को समय पर भुगतान करने एवं दर्ज प्रकरणों की भुगतान स्वीकृति हेतु शीघ्र कार्रवाई करने, fir प्रकरणों का एसजेएमएस पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए। इसके पश्चात नवजीवन योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमे पूर्व में किए गए सर्वे की रिपोर्ट प्रस्तुत कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए एवम योजना के तहत अवैध शराब से जुड़े परिवारों को सर्वे कर ब्लॉक स्तर पर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ कर उन्हें रोजगार से जोड़ने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण चंद्र यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद नायक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रिंकी किराड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।