झालावाड़-हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड जिले के डग थाना परिसर में  नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गंगधार पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी और एसएचओ बन्नालाल चौधरी उपस्थित रहे‌।पुलिस अधीक्षक को डग थाना परिसर मे गार्ड आफ आनर दिया गया साथ ही थाना परिसर का अवलोकन भी किया।बैठक में कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई जिसमें कस्बें के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण व पार्किंग की समस्याओं से पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाया गया।  सीएलजी सदस्यों द्वारा सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे इस तरह के स्टेट्स नहीं लगाये जाए इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती की जाये व दोषियों पर प्रभावी कार्रवाई हो। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर द्वारा आपसी भाईचारे सांप्रदायिक सौहार्द के साथ रहने की बात कही तथा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचने के लिए कहा गया। गंगधार पुलिस उपाधीक्षक प्रेमकुमार चौधरी द्वारा बैठक में जन समस्याओं से अवगत कराने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस मित्र बनकर आपसी सहयोग करने की बात कही तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस प्रशासन को अवगत कराने को कहा। इस दौरान ग्राम रक्षक , पुलिस मित्र , पुलिस सखी , सीएलजी सदस्य, व्यापारीगण व पत्रकार साथी उपस्थित रहे।