जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शैक्षणिक वर्ष 2022-23 हेतु मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के नवीन पोर्टल का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि गत वर्ष इस योजना के माध्यम से 10 हजार विद्यार्थियों को लाभान्वित करने का प्रावधान था जिसे राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष हेतु 15 हजार कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष योजनान्तर्गत सीए एवं सीएस पाठ्यक्रम को भी सम्मिलित किया गया है। साथ ही चिकित्सा एवं अभियांत्रिकी संबंधित पाठ्यक्रमों हेतु बाहरवीं उत्तीर्ण करने के पश्चात भी दो वर्ष तक विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किया जा सकेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के शासन सचिव, डॉ समित शर्मा ने बताया कि योजना अंतर्गत विद्यार्थी 31 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। गत वर्ष योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के कुल 109510 आवेदन प्राप्त हुये थे। उन्होंने बताया कि नवीन पोर्टल पर अब समस्त दस्तावेजों का यथासंभव वैबसर्विस से सत्यापन होगा।आवेदन पत्रों का यथासंभव स्वतः अनुमोदन होने से आवेदन की अंतिम तिथि के तत्काल पश्चात् वरीयता सूची जारी कर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त वरीयता सूची में 10 प्रतिशत प्रतीक्षा सूची का भी प्रावधान रखा गया है।