झालावाड़-हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ जिले के जिला एसआरसी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के सैकड़ों कर्मचारी पिछले 2 माह से वेतन नहीं मिलने के चलते खासे परेशान है। ऐसे में अब कर्मचारियों ने परेशान होकर आंदोलन की राह चुनी है और आज मेडिकल कॉलेज डीन और अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन देकर 24 घंटे के अंदर वेतन भुगतान की मांग की है अन्यथा कर्मचारी परसों से कार्य बहिष्कार कर देंगे। सारे मामले में जिला एसआरजी अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में कार्यरत सैकड़ों स्थाई और प्लेसमेंट के कर्मचारी पिछले 2 माह से वेतन के लिए परेशान हो रहे हैं। क्योंकि पिछले कुछ महीनों से झालावाड मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल को राजमैस में मर्ज कर दिया गया है। इसके बाद से कर्मचारियों को वेतन दिलाने के डीडी पावर अब तक अधिकारियों को नहीं मिले हैं। इसके चलते कर्मचारी पिछले दो माह से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं । सारे मामले में आज कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन और अधीक्षक को ज्ञापन देकर 24 घंटे में वेतन भुगतान करवाने की मांग की है। 24 घंटे के अंदर वेतन भुगतान नहीं होने पर कर्मचारी 6 जुलाई से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।
0 टिप्पणियाँ