अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
अजमेर में दरगाह थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उस वीडियो में वह नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी दे रहा है। साथ ही उसने नुपुर शर्मा की गर्दन काटने वाले को अपना मकान और संपत्ति देने का भी एलान किया है। इस धमकी भरे वायरल वीडियो की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने दरगाह थाना पुलिस को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में खादिम और दरगाह थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती ने धमकी दी है। इसमें नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के अलावा उसका सिर काट कर लाने वाले को अपना मकान और जायदाद देने का एलान करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सागवान ने दरगाह थाने में आरोपी सलमान चिश्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी सैयद सलमान चिश्ती दरगाह में खादिम है। उसने नुपर शर्मा को धमकी देने का वीडियो यूट्यूब पर भी डाला था। दरगाह क्षेत्र में ही अपने परिचितों के वाट्सएप ग्रुप में भी वीडियो वायरल किया था। वायरल हुआ वीडियो 6 दिन पहले बनाया गया था। दरगाह थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपी सलमान चिश्ती दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी सलमान चिश्ती के खिलाफ 15 से अधिक गंभीर प्रकरणों में मुकदमे थाने में दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ दो मर्डर के मामले और दो प्राणघातक हमले के मामले भी दर्ज हैं। आरोपी आदतन नशेड़ी है। दरगाह थाना पुलिस की ओर से आरोपी को गिरफ्तार करने की प्रयास किए जा रहे हैं। वही दरगाह थाने में आरोपी सलमान चिश्ती के खिलाफ वायरल वीडियो से संबंधित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
वीडियो में उगला जहर।
2:30 मिनट के वीडियो में नूपुर शर्मा को देखते ही गोली मारने की धमकी हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती ने दी है। वहीं नूपुर शर्मा का गला काट कर लाने वाले को मकान और जमीन देने का भी हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती वीडियो में एलान कर रहा है।
0 टिप्पणियाँ