करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
उदयपुर में घटित घटना के विरोध में करौली में भाजपा युवा सदस्यों के द्वारा नोलका बाग़ हनुमान मन्दिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। भाजपा नेता जीतू शुक्ला ने बताया की प्रदेश में घटित घटना ने आम आवाम कों झकझोर के रख दिया है।राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अपनी सोइ हुई नींद वाली मानसिकता से बाहर निकले और ऐसे आपराधिक व्यक्ति और संगठनों की पहचान करवाए व उदयपुर की घटना में शामिल अपराधियों कों फांसी की सजा दी जाए। हनुमान चालीसा पठन करने के बाद युवाओं ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं गृहमंत्री है परन्तु क़ानून व्यवस्था लाचार है अगर समय रहते ऐसी आपराधिक पृष्ठभूमि की विचारधारा रखने वाले अपराधियों पर सरकार कार्यवाही नहीं करती है तो आम आवाम सड़कों पर उतरेगी। जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी। इस दौरान राहूल शर्मा, नरेंद्र चौधरी, राजीव अरहेला, पंकज बोहरा, राजीव मीणा, नंदू गोलारा सहित कई युवा उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ